30 दिन में मधुमेह (डायबिटीज) का इलाज़
भिडियो हेर्न तल को बक्समा क्लिक गर्नुहोस
![]() |
मधुमेह (डायबिटीज) – अगर आपको मधुमेह अर्थात डायबिटीज का रोग अधिक मीठी चीजों का सेवन करने के कारण हो गया हैं तो इस रोग के दुष्प्रभाव से बचने के लिए भी आप बेल की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस रोग से निजात पाने के लिए बेल के 15 पत्तें लें और इसे 30 ग्राम पानी में मिलाकर पीस लें. अब 3 या 4 कालीमिर्च के दानें लें और इन्हें भी बारीक़ पीस लें और बेल की पत्तियों के पिसे हुए मिश्रण में मिला दें. अब इस मिश्रण को एक साफ कपडा लेकर छान लें. फिर इस मिश्रण का सेवन करें. बेल की पत्तियों के मिश्रण का सेवन करने से कुछ ही महीनों के अंदर आपको इस रोग से निजात मिल जाएगा.
इसके अलावा भी आप बेल का अन्य तरीके से प्रयोग कर इस रोग से मुक्त हो सकते हैं. इस उपाय को अपनाने के लिए 6 या 7 बेल के पत्तें लें, 29 श्यामा तुलसी के पत्तें लें, 11 कालीमिर्च के दाने लें तथा 9 नीम की पत्तियां लें. अब इन सभी को एक साथ मिलाकर खूब महीन पीस लें. पिसने के बाद एक गिलास पानी लें और पिसे हुए मिश्रण के साथ इसे पी लें. रोजाना दिन में एक बार ऐसा करने से शीघ्र ही आपको इस रोग से राहत मिल जाएगी.
तल को बक्समा क्लिक गर्नुहोस
![]() |
30 दिन में मधुमेह (डायबिटीज) का इलाज़
Reviewed by Guru
on
7:25 AM
Rating:


No comments: