यौन शक्ति बढ़ाने की असरदार आयुर्वेदिक दवा
भिडियो हेर्न तल को बक्समा क्लिक गर्नुहोस
![]() |
आपका दाम्पत्य जीवन बड़ा तृप्त,मानसिक आनन्द युक्त हो जाता है।
सो जिसके द्वारा आपका यह लोक तो सुन्दर बनेगा ही साथ ही साथ मृत्यु उपरान्त आपकी इसी यौन शक्ति से प्राप्त पुत्र या पुत्रियाँ आपका नाम चलाऐंगे लैकिन बहुत से लोग इस शक्ति को फिजूल में ही खर्च कर देते हैं।
जिससे उनका दाम्पत्य जीवन बड़ा ही अतृप्त,क्लेशयुक्त व मनोमालिन्य युक्त हो जाता है।अतः व्यक्ति को अपनी जीवन चर्या वचपन से ही बड़ी सात्विक रखनी चाहिए। तथा यह प्रयास करना चाहिये कि बच्चों की जीवनचर्या भी सात्विक रखें।
पौष्टिक आहार का सेवन,नीयमित रुप से व्यायाम,उचित दिनचर्या मन में प्रसन्नता व उमंग के साथ निम्न योग का सेवन आपके युवावस्था की गलतियों को दूर करने में सहायक होगीं-
योग निम्न है-
काली मूसली का चूर्ण एक चम्मच (5 ग्राम) वंग भस्म (0.5 ग्राम) और शहद मिलाने के अनुसार थोड़ा सा।
काली मूसली का चूर्ण एक चम्मच (5 ग्राम) वंग भस्म (0.5 ग्राम) और शहद मिलाने के अनुसार थोड़ा सा।
तीनों चीजों को आपस में मिलाकर सुबह खाली पेट ही खाकर व रात को सोने से पहले खाकर सेवन करें।इसके बाद पानी से कुल्ले न करें मुँह का थूक निगल निगल कर साफ करें।आधा घण्टा बाद मीठा कुनकुना गर्म दूध पी लें।इस प्रकार 3 महिने में ही आप में भरपूर यौवन झलकने लगेगा। साथ में साबधानी यह रखें कि आपका चित्त कामुक प्रवर्तियों की तरफ जितना हो सके न जाए। क्योंकि इससे आपका वीर्य अधोगामी ही होगा तो फिर दवा अपना काम करे और साथ ही साथ इसकी हानि करते रहै तो क्या लाभ मिल पाएगा।अगर शादी सुदा हैं तो महिने में इस दवा को सेवन के काल में 2-3 वार ही ज्यादा से ज्यादा सेक्स सुख लें ये भी बहुत ही ज्यादा है कहने का तात्पर्य यह है कि जितना दवा का फायदा लेना है वह दवा का समय पूरा होने के बाद ही लिया जाए उसी में ही भलाई है।इस दवा को जब तक चाहैं ले सकते है कभी यह नुकसान नही करेगी हाँ कोई भी बाजीकारक दवा को प्रयोग करते समय यह ध्यान रखे कि आपका पेट हमेशा साफ ही रहै। क्योंकि वर्तन अगर खाली होगा तभी तो कोई चीज इसमें भरी जा सकेगी फिर पाचन तंत्र ही दी गयी दवा को भली भाँति पचाकर शरीर के लिए उपयुकत माहौल तैयार कराएगा और दवा अपना असर दिखाएगी।
तल को बक्समा क्लिक गर्नुहोस
![]() |
यौन शक्ति बढ़ाने की असरदार आयुर्वेदिक दवा
Reviewed by Guru
on
12:47 PM
Rating:
No comments: