लादेन की मौत के पांच साल बाद CIA का ट्विटर पर 'जश्न'!
भिडियो हेर्न तल को बक्समा क्लिक गर्नुहोस
![]() |
पांच साल पहले 1 मई की देर रात ऐबटाबाद में बैठे एक युवक ने जब ये ट्वीट किया कि उसके घर से कुछ दूर पर कई हेलीकॉप्टर उड़ रहे हैं. धमाके की आवाज आई है, तो उसे भी ये अहसास नहीं था कि वह दरअसल सबसे बड़े आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को खत्म करने के लिए हुए ऑपरेशन का आंखो देखा हाल बता रहा है. अगली सुबह दुनिया को मालूम हुआ कि ओसामा मारा जा चुका है.
उस ऑपरेशन से जुड़ी कई प्रकार की बातें हुईं. बाद में अमेरिकी एजेंसियों और दूसरे स्रोतों से ये बात सामने आई कि पूरा ऑपरेशन कब और कैसे किया गया.
| ओसामा बिन लादेन (फाइल फोटो) |
पांच साल बाद अमेरिका की केंद्रीय जांच एजेंसी (CIA) ने उस ऑपरेशन को लाइव ट्वीट के जरिए एक बार फिर जीवंत करने की कोशिश की. इन ट्वीट्स को उस अंदाज में किया गया जैसे ये ऑपरेशन अभी हुआ और ट्विटर के जरिए उसकी लाइव कमेंट्री हो रही हो
तल को बक्समा क्लिक गर्नुहोस
![]() |
लादेन की मौत के पांच साल बाद CIA का ट्विटर पर 'जश्न'!
Reviewed by Guru
on
7:52 AM
Rating:


No comments: